sad love shayari in hindi for boyfriend
Sad love shayari in hindi for boyfriend |
वो नाराज़ है पर शायद हम से नहीं
वो कहता है उसके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो है पर शायद हमसे नहीं
💔💔💔💔💔💔💔
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी...
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
💔💔💔💔💔💔💔
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
💔💔💔💔💔💔💔
Hansil hai manjil par dil ki dawa nahi..
Duriya hai rishte me par unse me khafa nahi.
Ilm hai pyar hai ab bhi unhe mujhse,
Wo thode jiddi hai par bewafa nahi.
💔💔💔💔💔💔💔
Kahin yaadon ka mukabla ho to batana yaaro,
Mere paas bhi kisi ki yaaden behisaab hoti ja rahi hai.
💔💔💔💔💔💔💔
sad love shayari in hindi for boyfriend
Wo mere bina khush hai to shikayat kaisi.
Aur me use khush bhi na dekh pau to mohabbat kaisi.
💔💔💔💔💔💔💔
Mohabbat mukammal hoti to ye rog kaun palta.
Aksar adhure aashiq hi shayar hua karte hai.
💔💔💔💔💔💔💔
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
💔💔💔💔💔💔💔
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
💔💔💔💔💔💔💔
Breakup Shayari for Girlfriend
ना मुस्कुराने को जी चाहता है
ना आँसू बहाने को जी चाहता है
लिखूँ तो क्या लिखूँ तेरी याद में
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है
💔💔💔💔💔💔💔
Sad Shayari in Hindi for Boyfriend
जिसने हक़ दिया मुझे मुस्कुराने का
उसका शौक है मुझे रुलाने का
जो लहरों से लड़कर लाया था किनारों पर
उसे इंतज़ार है अब मेरे डूब जाने का
💔💔💔💔💔💔💔
Ye Jo Tum Nazar Andaaz Kar Rahe Ho
Khamoosh Hun Andha Nahin
Sad Shayari, सैड शायरी
💔💔💔💔💔💔💔
Kho Ja Jaoun Kahin Jamaane Me... Mere Haathon Me Apna Haath Rahne De.
Sad Shayari, Sad Shayari In Hindi, सैड शायरी
💔💔💔💔💔💔💔
sad love shayari in hindi for boyfriend
Breakup Shayari for Girlfriend
अफ़सोस होता है उस पल
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है
ख्वाब हम देखते रहते हैं
और हकीकत कोई और बना लेता है
💔💔💔💔💔💔💔
Sad Shayari in Hindi for Boyfriend
किसी की याद को दिल में बसाकर रोए
किसी की तस्वीर को सीने से लगाकर रोए
जो वादा किया था हमने किसी से
हम उस वादे को निभाकर रोए
💔💔💔💔💔💔💔
प्यार छिपता नहीं आँखे झुकाने से,
दिल रुकता नहीं किसी के समझाने से,
हम आपको याद करते है, जीने के बहाने से,
क्योंकि रुक जाती है धड़कन आपको भूल जाने से!!
💔💔💔💔💔💔💔
याद रुकती नही रोक पाने से,
दिल मानता नही किसी के मनाने से,
रुक जाती हैं धड़कने आपको भूल जाने से,
इसलिए आपको याद करते हैं जीने के बहाने से!!
💔💔💔💔💔💔💔
बहुत अजीब होती है ये यादे भी मोहब्बत की,
जिन पलो मे हम रोए थे,
उन्हें याद करके हमे हँसी आती है,
ओर जिन पलो मे हँसे थे,
उन्हे याद करके रोना आता है!!
💔💔💔💔💔💔💔
sad love shayari in hindi for boyfriend
आप हंसो तो खुशी मुझे होती है,
आप रूठो तो आँखे मेरी रोती है,
आप दूर जाओ तो बेचेनी होती है,
महसूस करके देखो प्यार मे ज़िंदगी कैसी होती है!!
💔💔💔💔💔💔💔
Breakup Shayari for Girlfriend
जिस शख्स को हमारी ज़रुरत नहीं थी
हम उस शख्स को अपनी आरजू बनाकर रोए
जिसने हमें अपने क़दमों में भी जगह नहीं दी
हम उसे अपनी पलकों पर बिठाकर रोए
💔💔💔💔💔💔💔
वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं
💔💔💔💔💔💔💔
Sabhi insan hai magar farq sirf itna hai,
Koi zakhm deta hai to koi zakhm bhrta hai.
Humsafar bahut hai magar farq sirf itna hai
Koi saath deta hai to koi chhod deta hai.
💔💔💔💔💔💔💔
Sometimes Its better to
Move forward someone away
Not because you have stopped
Loving that someone ..
But because you have to
Shield yourself from PAIN ..
💔💔💔💔💔💔💔
Na milta gam to barbadi ke afasane kaha jate
Duniya agar hoti chaman to wirane kaha jate
Chalo acha hua apno me koi gair to nikla,
Sabhi agar hote apne to begane kaha jaate…
💔💔💔💔💔💔💔
बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
💔💔💔💔💔💔💔
शायरी तो एक बहाना है,
इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है,
आप हमे याद करो या ना करो,
बस हमे तो आपके ख़यालो मे आना है!!
💔💔💔💔💔💔💔
किसी की यादो को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनो को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ्जो में बयाँ कर पाना मुश्किल है!!
💔💔💔💔💔💔💔
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की!!
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है!!
💔💔💔💔💔💔💔
sad love shayari in hindi for boyfriend
मेरी दीवानगी की कोई हद नही,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही,
में हू फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही!!
💔💔💔💔💔💔💔
जानते है सब फिर भी अंजान बनते है,
इस तरह वो हमें परेशान करते है,
पूछते है हमसे की तुम्हे क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर ये सवाल करते है!!
💔💔💔💔💔💔💔
कभी धड़कन की कमज़ोरी बन जाती है,
तो कभी ज़िंदगी की मजबूरी बन जाती है,
ये मोहब्बत वो शराब जैसी है,
जितना पियो लकिन प्यास अधूरी रह जाती है!!
💔💔💔💔💔💔💔
एक अजनबी से बात क्या की क़यामत हो गयी,
सारे शहेर को इस चाहत की खबर हो गयी,
क्यूँ ना दोष दूँ दिल-ए-नादान को,
दोस्ती का इरादा था और उनसे मोहब्बत हो गयी!!