माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे। वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे ! family status hindi
*********
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर, मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…
*********
family status hindi
*********साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते…
*********
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।
*********
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उँगलियों से, ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के“माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…
*********
Family status hindi |
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म… अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम…
*********
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं, दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता, सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…
*********
पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में ।। जितना झुकता हूँ , उतना ही ऊपर जाता हूँ !!
*********
मैं बस अपने पिता के साथ अध्यन कर रहा था , मेरे लिए एक बहुत ही कठिन काम क्योंकि वह एक बहुत महान कौवाली गायक थे .
*********
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…
*********
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…
*********
family status hindi
*********ज़िन्दगी उठने और माँ के चेहरे से प्यार करने के साथ शुरू हुई !!
*********
परिवार वह सुरक्षा कवच हैं जिसमें रहकर व्यक्ति शांति का अनुभव करता हैं.
*********
परिवार का मतलब है कि किसी को भी पीछे नहीं छोड़ा गया है और ना ही भूलाया गया है.
*********
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई…
*********
अपने माँ बाप से खीजने वाले, अपने बच्चों की उँगलियों पर नाचने वाले, तुम्हारा भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता !
*********
परिवार हमारे अतीत से हर काल्पनिक तरीके से, जुड़ा हुआहोता है, और हमारे भविष्य के लिए पुल की तरह होता है.
*********
चूंकि मैं हमेशा काम करता हूं, मेरी सबसे अच्छी यादें निश्चित रूप से वही है जब मैं घर जाकर अपने परिवार के साथ समय बिता सकता हूं.
*********
परिवार और दोस्ती दो सबसे बड़ी ख़ुशी हैं.
*********
आपको अपने दोस्तों और परिवार की एक ठोस नींव कीज़रूरत होती है, जहां आपको खुद भी होना चाहिए
*********
माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे…
*********
शायद मेजबान और मेहमान पिता और पुत्र के लिए सबसे ख़ुशी भरा सम्बन्ध है !!!!
*********
family status hindi
*********हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास, कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ…
*********
एक महिला समान रूप से पत्नी और माँ के रूप में बलिदान करती है !!
*********
पूरे विश्व और अपने पिता को संतुष्ट करना असंभव है !!
*********
क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा की धार करे.. वो घर ही मंदिर जैसा है जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे.
*********
नाम बहुत है, मतलब वही एक है. कोई राम बुलाता है, कोई अल्लाह तो कोई माँ !!
*********
माँ हमारी पहली टीचर होती है और दोस्त भी !
*********
किसी ने व्रत रखा और किसी ने उपवास रखा, हमने वो पुण्य नहीं कमाये, बस माँ बाप को अपने पास रखा!!
*********
न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है. ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है.!!
*********
मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता, क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
*********
जब नाराज़गी अपनों से हो तो ख़ामोशी ही भली, अब हर बात पर जंग हो ये ज़रूरी नहीं
*********
*********
कोई उनसे पूछे जो गमों से भागते है वो कहाँ पनाह लेंगे जिनको ख़ुशी रास ना आई
*********
जुबान में मिठास काम होती जा रही है, शरीर में शुगर बढ़ती जा रही है
*********
रिश्तों का नाम हो ये ज़रूरी नहीं , कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को साँसे दे जाते हैं
*********
आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए उसका ज़मीर होना चाहिए
*********
family status hindi
*********एक सफल पिता बनने के लिए …एक निरपेक्ष नियम है : जब आपका बच्चा हो तो पहले दो साल तक उसे मत देखिये !!
*********
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ , पर अच्छी तरह जीने के लिए अपने शिक्षक का !!
*********
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया !
*********
मैं क्या लिखूँ ,, जिसकी कद्र जमाना करे...!! ये सोच आज माँ लिख दिया ...!! #love You #Maa !!!
*********
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है .. ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है !!!
*********
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं !
*********
family status hindi
******************
बच्चे का स्कूल बस पर चढ़ना...किचेन से टिफ़िन लेकर बस की तरफ भागती माँ...इबादत इससे भी बड़ी होती है क्या !!
*********
वह परिवार जिसमें एकता होती है वह हर तरह से खुश और समृद्ध बनता है।
*********
बचपन में जब चलते-2 गिर जाता था तो माँ कहती थी चुप हो जा बेटा देख चींटी दब के मर गई अब मैं जब भी गिरता हु तो ज़मीर दबा नज़र आता है चींटी नहीं !!!
*********
धन तो हर कोई कमा लेता है लेकिन ख़ुशनसीब वो, जो परिवार कमा लेता है …!
*********
जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !
*********
कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें । हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना !!!
*********
माँ बाप कभी गलत नहीं होते …. उनसे गलत फैसले हो भी जाए, तो भी उनकी नियत साफ़ होती है …. उनसे कभी खफा मत होना :)
*********
family status hindi
*********उसे अपने लुक्स अपने पिता से मिले . वो एक प्लास्टिक सर्जन हैं .
*********
यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये, कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये…
*********
मेरी माँ मेरा ख़याल इस तरह से रखती थीं की मैं हमेशा आनंद में रहती थी !!
*********
family status hindi
*********माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
*********
ज़िद्दी बनो जो लिखा नहीं मुकद्दर में उसे हासिल करना सीखो
*********
दोस्त की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता हैं, और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता हैं…
*********
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है किन्तु परिवार के साथ बैठकर रोटी खाना बहुत बड़ी बात है।
*********
परिवार साथ रखने से नहीं बल्कि हमेशा साथ जीने से बनता है।
*********
परिवार एक ऐसा सुरक्षा कवच है जिसमें रहकर इंसान सुखद का अनुभव महसूस करता है।
*********
मित्र और परिवार हमारे जीवन की कीमत बढाते हैं।
*********
family status hindi
*********परिवार प्यार का दूसरा नाम है।
*********
रिश्ते तो होते ही मोतियों की तरह हैं कोई गिर जाए तो झुक के उठा लेना चाहिए।
*********
पैसा तो हर कोई कमा लेता है किन्तु
खुशनसीब वो जो परिवार कमा लेता है।
*********
परिवार से बड़ा कोई धन नहीं।
*********
जिन्दगी में नाम ऐसा कमाओ के पर्दा गिरने के बाद भी तालियाँ बजती रहें।
*********
प्यार का दूसरा नाम माँ ह ै!
*********
family status hindi
*********इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है !!
*********
हर आदमी बाप बन सकता है, लेकिन पिता बनने के लिए कुछ ख़ास चाहिए ! आई ऍम सॉरी बेटा !
*********
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच.. तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
*********
एक अच्छी माँ हजारों अध्यापकों के बराबर है !
*********
उनका कंधा खुदा ने ना जाने कितना मज़बूत बनाया है, हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने कभी उफ़ तक...करते !!
*********
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर …. जबकि हमने चलना है खुद के पैरों पर
*********
एक अच्छे परिवार में आज़ादी और अनुशासन दोनों का होना बेहद जरूरी होता है।
*********
परिवार हमारी सबसे बड़ी ताकत होता है , इसीलिए इसे कभी नजरंदाज न करें।
*********
परिवार तो एक वृक्ष की तरह होता है इसका तना मुखिया होता है जबकि टहनियां परिवार के बाकी लोग होते हैं।
*********
एक पिता अपने बच्चों के लिए जो सबसे ज़रूरी चीज कर सकता है वो है उनकी माँ से प्रेम !!!
*********
नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दांव पे लगा देते हैं
*********
family status hindi
*********मैं मार्ग , सत्य , और जीवन हूँ . बिना मेरे माध्यम के कोई पिता तक नहीं जाता है .
*********
माँ ! मैं भी तुम्हारे जैसा अच्छा और सच्चा बनूँगा ! मैं वादा करता हूँ !
*********
परिवार के बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती है।
*********
यदि आप समाज में कोई बदलाव देखना चाहते हैं तो उसकी शुरुयात सबसे पहले अपने परिवार से करें।
*********
परिवार के हर एक सदस्य का एक दुसरे के प्रति कोई न कोई कर्तव्य जरूर होता है।
*********
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है
तोड़ने वाले को नहीं….
*********
माता -पिता ही परिवार की सख्त नींव होते हैं।
*********
family status hindi
*********बहुत नम्रता चाहिए,
रिश्ते निभाने के लिए,
छल कपट में तो सिर्फ
महाभारत रची जाती है।
*********
परिवार में किसी भी प्रकार का भेदभाव अंत में इर्ष्या को जन्म देता है।
*********